ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामनगर ने नि:शुल्क स्वास्थ मेला लगा कर मनाया स्थापना दिवस डा एस के पाठक के नेतृत्व में निकला “जन जागुरूकता हेल्थ मार्च
ब्रेथ ईजी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रामनगर ने 25 नवम्बर 2023 को एक विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर अपनी स्थापना दिवस मनायी , जहाँ एक ही छत के नीचे कम्पलीट हेल्थ केयर की सुविधा मरीजों को नि:शुल्क प्रदान की गयी Iइस शिविर में 576 लोगो का नि:शुल्क परामर्श, नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण एवं नि:शुल्क दवा वितरण ब्रेथ ईजी के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एस.के पाठक (वरिष्ठ चेस्ट, टी.बी एवं एलर्जी रोग विशेषज्ञ) के नेतृत्त्व में किया गया I इस स्वास्थ्य शिविर में चेस्ट रोग विशेषज्ञ, सर्जन, , बाल रोग विशेषज्ञ,ह्रदय रोग विशेषज्ञ एवं फिजिशियन भी उपलब्ध थेI